चंडीगढ़: विपक्ष के सीनियर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा का FIR दर्ज होने पर बयान सामने आया है। बाजवा ने वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें मुकदमे की कॉपी कोर्ट के माध्यम से मिली है। जो कल 6:30 बजे शाम को दर्ज की गई थी। कल वह इस मामले मे पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के ’50 बम’ वाले बयान पर इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद 50 बमो से संबंधित जानकारी पुलिस को मुहैया न करवाने पर बाजवा पर मामला दर्ज किया गया था। प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया मे कहा था कि राज्य में 50 बम आ चुके हैं, जिनमें से 18 धमाके हो चुके हैं और 32 होने वाले हैं।
जिसे लेकर सीएम भगवंत मान ने तीखा हमला बोलते कहा था कि प्रताप सिंह बाजवा को यह जानकारी कहां से मिली। न तो इंटेलिजेंस के पास ऐसी कोई सूचना है और न ही केंद्र सरकार की ओर से कोई जानकारी आई है। बाजवा को इसकी जानकरी पंजाब पुलिस को देनी होगी कि बम कहां हैं। अगर यह झूठ है तो वह ऐसे बयान देकर आतंक फैलाना चाहते हैं जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम बाजवा के सेक्टर 8 स्थित घर पहुँच उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया।पंजाब पुलिस ने प्रताप सिंह बाजवा पर 50 बम की संदिग्ध जानकारी छुपाने का आरोप है। पहले भी प्रताप सिंह बाजवा पर देश विरोधी संगठन के साथ रिश्ते रखने के आरोप लग चुके हैं।