कपूरथलाः पंजाब में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार राहत के कार्य किए जा रहे है। वहीं आज कपूरथला में बाढ़ ग्रस्त इलाके में दौरा करने के लिए कांग्रेस एलओपी प्रताप सिंह बाजवा, आम पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और विधायक राणा इंदर प्रताप पहुंचे। दरअसल, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को 100 फुट गहरे पानी में चलने वाले गाड़ी में दौरा कर रहे थे। इसी बीच राणा इंदर प्रताप भी वहां आ पहुंचे। दूसरी ओर मौके पर आम पार्टी के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया भी आ गए।
लोगों की भीड़ में जब प्रताप सिंह बाजवा गाड़ी में बैठकर पानी की तरफ दौरा करने के लिए जा रहे थे तो उसी दौरान इंद्रप्रताप राणा रास्ते में खड़े थे। जहां दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। इसकी वीडियो भी सामने आई है। विधायक के साथ मौजूद लोगों ने आरोप लगाए कि जिस दिन गांव बाढ़ से ग्रस्त थे उस समय प्रताप बाजवा दौरा करने नहीं पहुंचे। लोगों ने नारा लगाया जित्थे राणा ओत्थे जाणा। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रताप बाजवा ने सीएम मान से तमिलनाडु से वापिस आकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि गांव वासी और पशुओं को लेकर बाढ़ ग्रस्त इलाको में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सत्ता में आने से पहले कहा था फसल 100 प्रतिशत खराब होने पर 50 हजार एकड़ मुआवजा देने का ऐलान किया था, ऐसे में वह वायदे को दोहराए।
वहीं एसएसपी ने बताया कि आज बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया गया। सरकार द्वारा बाढ़ ग्रस्त इलाको में राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहाकि लोगों को खाने के लिए राशन मुहैय्या करवाए गए है, वहीं पशुओं के लिए चारे के पुख्ता प्रबंध भी किए गए। एसएसपी ने बाढ़ ग्रस्त लोगों के लिए इलाकों से बाहर आकर कैंप में प्रशासन के साथ पहुंचने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले समय में बारिश ओर ज्यादा हो और इलाके में पानी ओर आने की संभावना है। लखोरिया में राहत कैंप बनाए गए है, जहां लोगों के खाने, पशुओं के चारे और मेडिकल की सुविधाओं के पुख्ता प्रबंध किए गए है।