गुरदासपुरः सरहदी कस्बा दीनानगर की बरिआड़ी पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस अलर्ट पर है। दूसरी तरफ बरिआड़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। उनके पास भी सिर्फ एक पोस्ट उच्च अधिकारियों द्वारा भेजी गई है, लेकिन फिर भी मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

वायरल पोस्ट में लिखा है कि जो बरिआड़ी चौकी पर बम ब्लास्ट किया गया है, उसकी जिम्मेदारी निशान जोड़ी और कुलबीर सिद्धू लेते हैं। यह हमला भाई संदीप सिंह सनी पर किए गए अत्याचार का बदला है। तुमने अपनी बारी ले ली, अब हमारी बारी है, क्योंकि लगातार सिखों पर अत्याचार किया जा रहा है। यह उसका बदला है।