होशियारपुरः पोंग डैम ने दो दिन पहले फ्लड गेटों से सुबह 6 बजे 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इन 6 फ्लड गेटों के माध्यम से कुल 44 हजार क्यूसेक पानी डैम से महाराणा प्रताप झील में छोड़ा गया। वहीं पोंग डैम का जलस्तर पिछले दिन के मुकाबले बढ़ गया है। आज पोंग डैम का जलस्तर 1376 फुट नापा गया है। जानकारी अनुसार बीते दिन शाह नहर बराज के 52 गेटों में से 40 गेट खोले गए थे।
Read in Punjabi:
Pong Dam releases massive water discharge; villagers along Beas River warned to stay alert
आज भी शाह नहर बराज से 28 से 30 गेट खोलकर पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जा रहा है। वहीं अगर बात की जाए तो हिमाचल में बादल फटने की घटना के बाद वहां का सारा मलवा पानी में बहकर ब्यास दरिया में पहुंच रहा है। इस दौरान लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दरिया से लकड़ी निकाल रहे है। प्रशासन द्वारा ब्यास दरिया किनारे गांवों में लगातार लोगों को पानी से दूर रहने की चेतावनी जारी की जा रही है।