मोहालीः नया गाँव में घर में घुसकर पुलिस वर्दी में कर्मी की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि बच्चों की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ है। जिसके चलते पुलिस कर्मी घर में आता है और परिवार वालों के साथ बात करते हुए हाथापाई करने लग गया। इस घटना को लेकर बताया जा रहा हैकि पीड़ित परिवार ने चंडीगढ़ एसएसपी को शिकायत दे दी है।
Punjab News: बच्चों की लड़ाई में पुलिस कर्मी ने की हाथापाई, CCTV वायरल#TwitterDown #mohali #news #BreakingNews #Policeman #AnanyaPanday #BabyGirl #War2 #AliaBhatt pic.twitter.com/2vfvdr6wUT
— Encounter India (@Encounter_India) April 14, 2025
पीड़ित परिवार का आरोप के छोटे बच्चों की लड़ाई में चंडीगढ़ पुलिस के कॉन्स्टेबल इंदरप्रीत ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है। परिवार का कहना है कि पुलिस कर्मी के बच्चे के साथ उनके बच्चे की कहासुनी हुई थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसी बात को लेकर पुलिस कर्मी घर में आया और धमकी देने के बाद उनके साथ हाथापाई करने लग गया। वहीं पुलिस का कहना हैकि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।