लुधियानाः चैकीमान टोल प्लाजा के पास से पुलिस बद्दोवाल फायरिंग मामले में नामजद आरोपी कुख्यात गैंगस्टर अमित डागर जगरांव मेडिकल के लिए लेकर गई थी, वहीं टोल प्लाजा के आगे वापिसी के दौरान हादसा हो गया। दरअसल, देर रात 11 बजे पुलिस की गाड़ी अचानक पलट गई। इस हादसे में 4 पुलिस कर्मियों सहित गैंगस्टर अमित डागर घायल हो गया। इस घटना में अमित डागर की टांगें टूट गई, वहीं 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
अमित डागर को रायकोट के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। आज उसे लुधियाना कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, अमित डागर कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी का नजदीकी सहयोगी है। कौशल चौधरी पर 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं। लुधियाना में बद्दोवाल स्थित एक लग्जरी कार शोरूम पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस झज्जर जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी अमित डागर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी। 10 जनवरी को हुए शूटआउट में 8 से 10 राउंड फायर किए गए थे।
जांच एजेंसियों का मानना है कि सलाखों के पीछे होने के बावजूद कौशल चौधरी और अमित डागर अपने नेटवर्क के जरिए रंगदारी और अवैध वसूली की गतिविधियों को संचालित करते रहे है। अमित डागर इस पूरे नेटवर्क में उसका सबसे भरोसेमंद सहायक रहा है। दिल्ली-गुरुग्राम क्षेत्र में सक्रिय गैंगस्टर कौशल का खास माने जाने वाला डागर कई आपराधिक वारदातों में उसके साथ जुड़ा रहा है। अमित डागर पुलिस के लिए कोई नया नाम नहीं है। इससे पहले 19 अक्टूबर 2025 को लुधियाना के गांव बेगोआना में सेवानिवृत्त नायब सूबेदार नंद लाल यादव के घर पर हुई फायरिंग और जबरन वसूली के मामले में भी उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई थी। उस समय भी पुलिस को उससे कई अहम सुराग मिले थे।