पठानकोटः पठानकोट-कांगड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस ने नाका लगाकर नियमों की उल्लघंना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नियमों की उल्लघंना करने वाले कई वाहनों के पुलिस ने चालान काटे और मौके पर ही लोगों को भुगतान करना पड़ा। दरअसल, एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सेमिनार आयोजित कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। इसी के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पठानकोट-कांगड़ा राष्ट्रीय मार्ग पर नाका लगाया और नियम न मानने वालों के चालान काटे। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज बरमदत ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक पुलिस सड़क नियमों को लेकर पूरी तरह सख्त है।
उन्होंने कहा कि लोगों को हादसों से बचाने के लिए समय-समय पर सेमिनार आयोजित किए जाते हैं ताकि लोग सड़क हादसों से बच सकें, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो नियम नहीं मानते। आज उन लोगों के चालान काटे गए हैं और सड़क नियमों का पालन करने की उन्हें चेतावनी दी गई है। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क नियमों का पालन सुनिश्चित करें ताकि वे भारी जुर्माने से बच सकें।