अमृतसर: बस स्टैंड के पास महिला की नशे की हालत में गिरने की वीडियो वायरल हुई थी। यह मामला लोगों के ध्यान में आया तो स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।
एसीपी ईस्ट डॉ शीतल सिंह ने बताया कि वीडियो मे देखने वाली महिला जिला तरन तारण की रहने वाली है। पुलिस को जाँच के दौरन पता चला कि महिला नशे की आदी है। वह तीन बार नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाई जा चुकी है। महिला का आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह 02 जून को जेल से वापिस आई है।
नशे की लत और एंटी-सोशल गतिविधियों के कारण महिला फिर से सड़क पर नशे की हालत में मिली। पुलिस द्वारा “युद्ध नशों के विरुद्ध” अभियान के तहत महिला को पुनः रीहैब सेंटर भेजने के लिए परिवार से संपर्क किया जा चुका है।