बठिंडाः आपरेशन सील-17 के तहत बठिंडा पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं के पास इंटरस्टेट नाके लगाए। जिसके तहत वहां से गुजरने वाले हर एक वाहनों की जांच की जा रही है। जहां भी कुछ संदिग्ध दिखाई दे रहा है पुलिस पुरी सतर्कता के साथ जांच कर रही है।
डीएसपी सिटी ईशान सिंह ने बताया कि बठिंडा में ऑपरेशन सील के तहत 8 स्थानों पर इंटरस्टेट नाके लगाए गए हैं और वाहनों की जांच की गई है। यह अभियान नशा तस्करी को रोकने के लिए चलाया गया है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि डीजीपी गौरव यादव और डीआईजी हरजीत सिंह और एसएसपी अमनीत कौंडल के आदेशानुसार यह अभियान चलाया गया है।
चैकिंग के दौरान वाहनों को रोका जा रहा है। जो संदिग्ध दिखाई दे रहे है उन्हें कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं जिन वाहनों के कागजात पूरे नहीं है उनके चालान काटे जा रहे है। डीएसपी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सुरक्षित महसूस करवाना और शरारती अंसरों पर नकेल कसना है।
