फरीदकोटः डिब्रूगढ़ जेल से सांसद अमृतपाल सिंह के साथी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथी को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, अजनाला पुलिस ने फरीदकोट के गांव पंजगराई कलां में वारिस पंजाब दे संस्था से जुड़े एक नौजवान के घर में दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने नौजवान को हिरासत में लिया और अपने साथ अजनाला थाने ले गई।

नौजवान की पहचान अमनदीप सिंह अमना के रूप में हुई है। पंजगराई कलां का अमनदीप अमना दीप सिद्धू के समय से वारिस पंजाब दे संस्था से जुड़ा हुआ है। पुलिस को अजनाला थाने में हमले के मामले में उसकी शमूलियत की आशंका है। बता दें कि हाल ही में डिब्रूगढ़ जेल से सांसद अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब लाए जाने के बाद अजनाला थाने पर हमले मामले में धरपकड़ शुरू कर दी गई है।