मोगा: पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोपियों को नशे के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, देर रात गश्त के दौरान विशेष मुखबिर की सूचना पर सिटी 1 पुलिस ने दिल्ली कॉलोनी एरिया से 2 व्यक्तियों को 260 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना सिटी-1 की पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव दोलेवाला निवासी बूटा सिंह और गुरदेव सिंह नामक व्यक्ति दिल्ली कॉलोनी मोगा में किसी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के पास भारी मात्रा में हेरोइन मौजूद है। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर रेड की और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
तलाशी लेने के दौरान आरोपियों के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी-1 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि पूछताछ कर यह पता लगाया जा सके कि यह हेरोइन किसे सप्लाई की जानी थी और नशा तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।