होशियारपुरः आज सुबह करीब 5 बजे होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ से किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता परमजीत सिंह भुल्ला के घर पुलिस ने रेड मारी और उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।
वहीं सुबह-सुबह धुंध में ही पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है और उनके घर से परमजीत सिंह को हिरासत में ले लिया गया। दूसरी ओर, परमजीत भुल्ला ने इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस ने होशियारपुर के किसानों को भी उठाना शुरू कर दिया है।