बठिंडा। जिले से एक हाईवोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि शहर के गुन्याना मंडी बस स्टैंड पर पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था। इसी दौरान एक कार चालाक गुजर रहा था। जिसका नाकेबंदी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कार चालक का चालान काट दिया। जिसके बाद कार चालक भड़क उठा और पुलिस कर्मियों से बहस बाजी होने लगी।
मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। कार चालक ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लागते हुए कहा कि नाजायज चालान काट रहे हैं और मशीन द्वारा आनलाइन काटी जा रही पर्ची भी नहीं दे रहे हैं। जिसके बाद जैसे तैसे कर मामला को शांत कराया गया।
वहीं, इस घटना बारे मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा विवाद नहीं था। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा था। कार चालक ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी, जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन है। इसलिए उसका चालान किया गया।