पठानकोटः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एजेंसियां अलर्ट पर है। ऐसे में अमरनाथ यात्रा में किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन ने पूरे प्रबंध कर रखे है। जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूरे प्रबंध है। वहीं पंजाब में भी अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर भंडारे लगाए जाते है।
जिसके तहत पठानकोट में अमरनाथ यात्रियों के लिए अलग-अलग जगह पर लंगर लगाए गए है। इन लंगरों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते पुलिस चौकसी बढ़ाई गई है। सुरक्षा के लिए लंगर में रुकने वाले यात्रियों पर पुलिस द्वारा निगरानी रखी जा रही है। भंडारे पर भी पुलिस तैनात की गई है। सीसीटीवी कैमरा लगाने के आदेश जारी किए गए है, ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके।
लंगर लगा रहे प्रबंधकों ने कहा कि वह पिछले कई सालों से अमरनाथ यात्रा के दौरान पंजाब जम्मू बॉर्डर माधोपुर में लंगर लगाते आ रहे हैं। इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस की ओर से किए गए हैं। अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां भी उनके लंगर भंडारे में आकर जांच कर रही है। दूसरी तरफ सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पठानकोट में जहां भी लंगर लगाए गए है उन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध है। बाहर से भी फोर्स मंगवाई गई है और लंगरों पर सीसीटीवी लगाने के आदेश हैं।