लुधियानाः पंजाब भर में चाइना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है। पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद चाइना डोर की बिक्री हो रही है। यही कारण है कि लुधियाना में चाइना डोर से एक सप्ताह में 2 लोगों की जान चली गई। दूसरी ओर चाइना डोर के खिलाफ खन्ना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जहां एसएसपी दर्पण आहलूवालिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चाइना डोर खरीदने, बेचने और चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ पैनी नजर रखी जा रही है।
यही कारण है कि सर्च अभियान के तहत पुलिस ने घरों की छतों और कमरों में जाकर पतंग उड़ाने में इस्तेमाल हो रही डोर की गहन जांच की। खास बात यह रही कि इस दौरान पुलिस ने ड्रोन और दूरबीन की मदद से ऊंची इमारतों और छतों पर पतंग उड़ाने वालों पर कड़ी नजर रखी।
कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई
SSP डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार चाइना डोर से पतंग खरीदना, बेचना और उड़ाना पूरी तरह गैरकानूनी है। इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
माता-पिता को दी गई चेतावनी
SSP ने विशेष रूप से माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस जानलेवा डोर से दूर रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बच्चों द्वारा चाइना डोर का इस्तेमाल पाया गया और अभिभावकों की लापरवाही सामने आई, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।