पठानकोटः पंजाब पुलिस नशे की चेन को तोड़ने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जिसके चलते समय-समय पर पुलिस अभियान चलाकर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इसी के चलते आज पठानकोट के नमीनी इलाके में ऑपरेशन कासो के तहत भारी मात्रा में पहुंची पुलिस की टीम ने चेकिंग की। जिस दौरान लोगों के संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अगर कोई भी नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर एक के प्रमुख ने बताया कि ऑपरेशन कासो के तहत आज शहर के लमीनी इलाके में सत्यान्वेषण अभियान चलाया जा रहा है और लोगों के घरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि पंजाब के युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकाला जा सके।