फिरोजपुरः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनारे पर फायरिंग करने की गुत्थी को सुलझा लिया है। दरअसल, जीरा के तलवंडी रोड पर बीते दिन 3 हथियारबंद लुटेरों ने एक सुनारे की दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश की और गोली मारकर सुनारे को घायल कर दिया था।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में ही इन लुटेरों का एनकाउंटर कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले से संबंधित जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने बताया कि थाना सिटी जीरा, सीआईए स्टाफ जीरा और एसटीएफ की टीम ने जीरा के मुख्य इलाके में नाकाबंदी की हुई थी।
तभी ये लुटेरे उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से गुजर रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया। दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल से गिर गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।