गुरदासपुरः जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस नियमों का पालन का करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, ताकि अधिक से अधिक सड़क हादसों से बचा जा सके। ताजा मामले में गुरदासपुर की ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की उल्लंघना करने वाले ट्रेक्टर चालकों पर सख्ती का रुख अपनाना शुरू कर दिया है।
ट्रैफिक इंचार्ज बटाला, सुरिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए नाका लगाया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों के चालान काटे गए।
उन्होंने बताया कि आज ट्रैक्टरों को लेकर ज्यादा सख्ती का रुख अपनाया गया, जिन ट्रैक्टरों के मडगार्ड ट्रैक्टर से तीन से चार फीट आगे तक फैले होते हैं, उनमें प्रेशर हॉर्न, बड़े एम्प्लीफायर और बड़े स्पीकर लगे होते हैं। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी के अनुसार यह सब कानूनन गलत है, क्योंकि अगर यह ट्रैक्टर किसी को टक्कर मारता है तो व्यक्ति को बहुत नुकसान होगा। यातायात प्रभारी ने यह भी बताया कि ट्रकों के साथ ट्रैक्टरों में प्रेशर हॉर्न नहीं लगाया जा सकता, न ही उनमें बड़े एम्प्लीफायर और बड़े स्पीकर लगाए जा सकते हैं जिसके चलते ऐसा करने वालों के चालान किए गए हैं।
ट्रैक्टर मालिक युवक ने बताया कि उसे बैसाखी मेले में जाना था, इसीलिए उसने ट्रैक्टर किराये पर लिया था। हमें बैसाखी मेले से वापस आकर उसे उतारना था, लेकिन उससे पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने उसे पकड़ लिया।