पठानकोटः फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐेस में सरहदी इलाकों में लोगों की सुरक्षा को लेकर सीमाओं पर अलर्ट जारी है। पठानकोट जिला जोकि अति संवेदनशील जिला है। जिसके एक तरफ भारत-पाक सरहद व दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की सीमाएं लगती हैं। जिसके चलते त्योहारों के दिनों में सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए पंजाब पुलिस अलर्ट पर है।
पठानकोट पुलिस ने भारत-पाक सरहद के साथ लगते बमियाल सेक्टर में जहां सुरक्षा बढ़ा दी है वहीं अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च भी निकाले जा रहे हैं।जिसके तहत बमियाल सेक्टर के अलग-अलग गांव में पुलिस ने भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला, जो की बमियाल चौक से शुरू हुआ और अलग-अलग गांव से गुजरा। इस बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के तहत और त्योहारों को मध्य नजर रखते सीमावर्ती क्षेत्र बामियाल सेक्टर में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
