लुधियानाः समराला चौक लुधियाना पर आरके ज्वैलर से 10 लाख रुपए की रंगदारी वसूलने आए आरोपियों को पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ने की कोशिश की। जहां पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने उसे काबू कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। खुद को बचाने के लिए पुलिस पार्टी में शामिल सीनियर सिपाही जगजीत सिंह ने सरकारी 9 एमएम कार्बाइन से जवाबी फायरिंग की।
गोली बाइक पर लगी और पीछे बैठे आरोपी की बाईं टांग में लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। उसका हथियार भी मौके पर गिर गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहिन मसीह, निवासी गांव तैलियावाल, बटाला, जिला गुरदासपुर बताया। उसने अपने फरार साथी का नाम जाइन मसीह बताया जो बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि घायल आरोपी रोहिन मसीह को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी जाइन मसीह की तलाश में पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर-7 के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सचिन वर्मा को 12 दिसंबर 2025 को एक विदेशी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 10 लाख रुपए नहीं दिए गए तो उसकी जान ले ली जाएगी। डर के कारण सचिन ने पैसे देने की हामी भर दी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने पूरी योजना बनाकर समराला चौक लुधियाना पर ट्रैप लगाया। सचिन वर्मा को एक संतरी रंग का हैंडबैग देकर मौके पर भेजा गया। आरोपी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर पहुंचे और उनके पास काले रंग का लेदर किट बैग था। जब पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो बाइक के पीछे बैठे बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आरोपियों ने फायरिंग जारी रखी।