फाजिल्का: पंजाब सरकार और पुलिस की ओर से गैंगस्टरों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी गई है। फाजिल्का में पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए आरनीवाला के नजदीक बदमाशों का एनकाउंटर किया। पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ के दौरान एक वांटेड आरोपी के पैर में गोली लगी है। घायल हालत में आरोपी को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल आरोपी की पहचान प्रीतपाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अरनीवाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रीतपाल सिंह एक हत्या के मामले में वांटेड था और पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। डॉक्टरों के मुताबिक पुलिस एक घायल नौजवान को अस्पताल लाई थी, जिसके पैर में गोली लगी हुई थी।
अस्पताल में उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद हालत देखते हुए फिरोजपुर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। इस मामले को लेकर आज फाजिल्का के एसएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी सांझा किए जाने की संभावना है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।