भोगपुरः एक महिला पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना थाना भोगपुर के अंतर्गत पड़ते गांव लोहारां (माणकराए) की है। जानकारी के अनुसार बलविंदर कौर जो कि गांव में घरों में काम करती हैं। बिती शाम महिला बलविंदर कौर गांव के घरों में एक कार्यक्रम का संदेश देने जा रही थी, उसी दौरान जब वह एक गली में पहुंची तो एक खूंखार पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया।
पिटबुल ने महिला की दोनों टांगें और शरीर के कई हिस्सों पर बुरी तरह से काटा। इस दौरान पिटबुल ने महिला की बाजू को जकड़ लिया, तब तक नहीं छोड़ी जब तक उसकी हड्डियां नहीं टूट गई। महिला के शोर मचाने पर गांव के लोगों ने जख्मी महिला को किसी तरह कुत्ते से छुड़वाया और सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया। जहां डॉक्टरों ने शुरूआती मैडीकल सहायता के बाद उसे जालंधर रैफर कर दिया है। थाना प्रमुख रविंदरपाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में अब तक पुलिस को कोई भी एमएलआर अस्पताल की तरफ से नहीं भेजी गई है। एमएलआर मिलने के बाद पीड़ितों के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।