लुधियानाः मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के निधन के बाद उनके पैतृक गांव पोना में अंतिम संस्कार के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। जहां अतिंम संस्कार में कलाकारों सहित 150 से अधिक लोगों के फोन चोरी हो गए। लोगों की जेबें कट जाने से लाखों रुपए चोरी भी हुए। जानकारी देते हुए सिंगर गगन कोकरी ने कहा कि राजवीर के साथ जिन लोगों का रोजाना का मिलना जुलना नहीं था, वह लोग भी परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने आए थे। कई कलाकार तो ऐसे भी आए थे, जो कभी राजवीर को मिले भी नहीं थे। फिर भी परिवार के साथ उनकी संवेदना थी। इस दुख की घड़ी में कुछ ऐसे लोग भी है, जो पूरी प्लानिंग के साथ संस्कार पर आए।
इन लोगों ने 150 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन चुराए। मेरा खुद का मोबाइल, जसबीर जस्सी, पिंकी धालीवाल के दो मोबाइल चोरी हुए। बास म्यूजिक डायरेक्टर का मोबाइल भी गायब हुआ। मेरे खुद की पहचान वाले जो लोग है, उनके यदि पैसों की बात करें, तो करीब 2 से 3 लाख रुपए चोरी हो गए। कई लोग तो ऐसे भी होंगे, जिनका अभी पता ही नहीं और जिन्होंने पुलिस को शिकायत भी नहीं लिखवाई होगी।
मैं हैरान हूं, ऐसे लोगों से जो प्लानिंग के साथ आए और ये सोच कर आए कि उन्होंने चोरी करनी है। भगवान ने इन लोगों को पता नहीं कौन सी सजा देनी है। बात हमारे मोबाइल फोन चोरी होने की नहीं है, बल्कि इन लोगों की सोच की बात है। मेले या रैलियों पर तो मान सकते है कि मोबाइल चोरी हो जाते है या जेब कट जाती है, लेकिन संस्कारों पर इस तरह से चोरी होना बहुत गलत है।
ये किसी अकेला व्यक्ति का काम नहीं है। 20 से 25 लोगों का ग्रुप है, जिसने ये काम किया है। यदि किसी भी व्यक्ति को इन लोगों के बारे एक प्रतिशत भी जानकारी हो, तो तुरंत हमें बताए हम एक उदाहरण पेश करेंगे, ताकि आगे से ऐसा काम ना हो। कई लोगों को संस्कार वाली जगह से वापिस जाने के लिए डायरेक्शन नहीं थी, क्योंकि सभी लोग मोबाइल से ही डायरेक्शन देखते है। लोगों के मोबाइल में नंबर व अन्य सभी जरूरी जानकारियां होती है।
उस समय हमारे पर बुरा समय था, इस तरफ ध्यान नहीं था, अब सोचते है कि लोग इस तरह के भी है, जो चोरी की सोच लेकर संस्कार में आते है। अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा। पंजाबी इंडस्ट्री के लिए दुख की घड़ी है। कल वरिंदर घुम्मन की भी डेथ हो गई। मैं उन्हें फिटनेस के मामले में आईकान मानते है। जवंदा के साथ मेरा प्यार बहुत था। बहुत चीजें हमने प्लान की हुई थी। अब किसी से मोबाइल लेकर सिम डाला है, तो लोगों के बीच आकर बात रख रहा हूं।
हमारे पास लिखित में सिर्फ 8 से 10 मोबाइल गुम होने की आई है। किसी वीआईपी या सिंगर द्वारा लिखित शिकायत नही दी गई, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने साइबर सैल के जरिए मोबाइलों की जांच शुरू कर रही है। जल्द ही मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस अधिकारी मुताबिक भीड़ ज्यादा होने के कारण मोबाइल गिरे होने का भी शक है।