बटालाः फतेहगढ़ चूड़ियां में तहसीलदार जसबीर कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर बटाला रोड गुरु रविदास चौंक के पास इलाके के विभिन्न लोगों ने धरना दिया और तहसीलदार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस संबंध में विभिन्न गांवों के लोग फतेहगढ़ चूड़ियां के गुरु रविदास चौंक पर एकत्रित हुए और चक्का जाम किया।
मौके पर मौजूद दिलबाग सिंह रियाड़, हरपाल सिंह फौजी, गुरप्रताप सिंह पंनवां ने मीडिया से बातचीत करते फतेहगढ़ चूड़ियां की तहसीलदार मैडम जसबीर कौर पर कथित तौर पर आरोप लगाते कहा कि फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है और मैडम तहसीलदार की कई वीडियो भी वायरल हो रही हैं, जिनमें वह पैसे लेते दिखाई दे रही हैं।
उक्त व्यक्तियों ने कहा कि कुछ दिन पहले फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील में बिना किसी सबूत के रजिस्ट्री क्लर्क को सस्पेंड किया गया है, जबकि तहसील में बिना किसी डर के रिश्वतखोरी चल रही है। धरने पर बैठे लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि फतेहगढ़ चूड़ियां तहसील में तहसीलदार और चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जब मामले संबंधी तहसीलदार जसबीर कौर का पक्ष जानने के लिए तहसील परिसर गए, तो मैडम तहसीलदार ने बात करनी चाही तो मैडम बचती दिखी, बार-बार फोन करने पर भी उनका फोन नहीं उठाया।