मोगाः शहर में सड़कों की बदहाल स्थिति और घटिया निर्माण कार्यों को लेकर जनता में भारी रोष है। कुछ दिन पहले दशहरा ग्राउंड रोड की नई बनी सड़क की पोल खुलने के बाद अब गीता भवन के पीछे बनी सड़क पर भी रातों-रात घटिया सामग्री से खाना पूर्ति की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी सड़कें पहली बार देखी गई हैं जो हाथों से उखाड़ी जा सकती हैं, और जिनकी उम्र कुछ घंटों या चंद दिनों से ज़्यादा नहीं होती।
इस मुद्दे को लेकर समाजसेवी सोनू अरोड़ा ने नगर निगम के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि शहर में रातों-रात सड़कें बनाई जा रही हैं, लेकिन उनमें इतना घटिया माल इस्तेमाल हो रहा है कि वो टिक ही नहीं पातीं। ये सब जनता के टैक्स के पैसों की सीधी लूट है। विकास के नाम पर दिखावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर झूठी विकास की तस्वीरें डालकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही हैं और हादसों का खतरा हर वक्त बना रहता है।
मोहल्ला निवासीयों ने स्पष्ट कहा कि इस सड़क के निर्माण की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। उन्होंने मांग की कि जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों की पूरी जांच होनी चाहिए और जिन्होंने भी घटिया सामग्री डालकर जनता के पैसों की बर्बादी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
समाज सेवी नानक चोपड़ा ने बताया की कोई अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है आम लोग बहुत परेशान है। सड़के तो टूटी है ही स्ट्रीट लाइटें भी खराब पड़ी है। जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धर्म रक्षा मंच घटिया क्वालिटी की सामग्री डालकर सड़कों के बारे मे आरटीआई डाल कर नगर निगम से जवाब मांगेगा।