व्यक्ति बोला, वह जल्द पास्टर के करेंगा अन्य खुलासे
मोहालीः चर्च के पास्टर बजिंदर सिंह की हाल ही में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। जिसमें पास्टर महिला और पुरुष पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि इस वीडियो को लेकर चर्च के कर्मियों ने फेक बताया था। वहीं अब हमले को लेकर पीड़ित महिला रंजीत कौर मीडिया के सामने आई है। महिला ने मुल्लांपुर थाने में डीएसपी को शिकायत भी दर्ज करवाई है। इस दौरान पीड़िता ने पास्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई अहम खुलासे किए है। महिला ने कहा कि मारपीट मामले को लेकर कहाकि एक बच्चे के परिवार को लेकर विवाद हुआ था। बच्चे की बहन चर्च में मीडिया का काम करती है। बच्चे को लग रहा था कि चर्च में कुछ सही नहीं हो रहा।
इस मामले को लेकर बच्चे ने आवाज उठाई और बहन को घर बिठा लिया था, जिसको लेकर यह सारा विवाद हुआ था। इसी घटना को लेकर पास्टर ने बच्चे को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका पीड़िता ने विरोध किया और कहा वह उनका घरेलू मामला है वह बहन को चर्च में भेजे या ना भेजें। महिला का आरोप है कि इस मामले में गुस्साए पास्टर ने उस पर कापी फेंककर मारी। महिला ने कहा कि विरोध करने पर उसके मुंह पर मुक्का मारा और गला दबाया। महिला ने कहा कि वड़ोदी टोल प्लाजा के पास चर्च में मीटिंग हुई थी। महिला ने कहा कि पहले भी उसके साथ पास्टर की ओर से मारपीट की जा चुकी थी। लेकिन अब विरोध करने पर मामले में तूल पकड़ ली। महिला ने कहाकि उसकी बेटी छोटी है, ऐसे में आगे उसके साथ ऐसा व्यवहार ना हो जिसको लेकर उसने अब आवाज उठाई थी और उसके साथ पास्टर द्वारा मारपीट की गई।
महिला ने आरोप लगाए हैकि अगर चर्च में कोई लड़का आवाज उठाता है तो उस पर रेप केस का आरोप लगाया जाता है और अगर महिला आवाज उठाती है तो उस पर चोरी का इल्जाम लगाया जाता है। जिसको लेकर चर्च से नौकरी पर इस्तीफा देने के दौरान इस्तीफे में सारे चर्च के दस्तावेज और अन्य सामान चर्च के कर्मियों के हैंडओवर कर दिया गया था। महिला ने आरोप लगाए है कि उस चर्च में धर्म के नाम पर लोगों को हिट किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है। महिला का आरोप है कि चर्च में अन्य महिलाओं के साथ मारपीट की जा चुकी है। अगर कोई आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज करके उस घटना में इतना उलझा दिया जाता है ताकि वह आवाज ना उठा सके। दरसल, कल, पास्टर ईसाई बजिंदर की टीम ने दावा किया कि उनके द्वारा अपने कर्मचारियों की पिटाई का वायरल वीडियो AI द्वारा बनाया गया था। वहीं अब, अलग एंगल से एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि जो पादरी महिला पर हाथ उठाता है और उनके साथ छेड़छाड़ करता है वह पास्टर नहीं हो सकता। व्यक्ति ने कहाकि वह जल्द अन्य महिलाओं के मुद्दे मीडिया के सामने लेकर आएगा। दरअसल, कुछ महिलाएं पास्टर से डरकर आवाज उठाने से गुरेज कर रही है। लेकिन अब अन्य महिलाएं भी जल्द पास्टर को लेकर खुलासे करेंगी। व्यक्ति ने आरोप लगाए हैकि पास्टर ने लोगों को डराकर रखा हुआ है। मोहाली में एसएसपी में शिकायत दी थी जो कि मार्क होकर अब डिप्टी के पास पहुंची है, जहां उन्होंने जांच के बाद बनती कार्रवाई का आश्वासन दिया है।