मोहालीः पास्टर बजिंदर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में पास्टर की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी। जिसमें पास्टर महिला और पुरुष पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि इस वीडियो को लेकर चर्च के कर्मियों ने फेक बताया था। वहीं अब हमले को लेकर महिला सामने आई है।
Punjab News: विवादों में घिरे पास्टर बजिंदर, थाने में महिला ने करवाई शिकायत
news: #PunjabNews #PastorBajinder #BreakingNews pic.twitter.com/DgZLePdScM
— Encounter India (@Encounter_India) March 25, 2025
दरसल, कल, पास्टर ईसाई बजिंदर की टीम ने दावा किया कि उनके द्वारा अपने कर्मचारियों की पिटाई का वायरल वीडियो AI द्वारा बनाया गया था। वहीं अब, अलग एंगल से एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। दूसरी ओर आज, पीड़ित रंजीत कौर ने पास्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी है। पीड़ित ने डीएसपी मुल्लांपुर के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए पास्टर पर गंभीर आरोप लगाए है और पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है।