अमृतसरः अजनाला के गांव कियामपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घरेलू कलह ने एक युवक की जान ले ली। अलग रह रही पत्नी को घर वापिस लाने की जिद्द उसके अपने माता-पिता को इतनी नागवार गुजरी कि गुस्से में उन्होंने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिमरजंग सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते मृतक की पत्नी नवप्रीत कौर ने बताया कि उसकी शादी करीब 4 साल पहले हुई थी और उनका 2 साल का एक बेटा भी है, लेकिन घरेलू कलह और तंगी के कारण वह अपने माता-पिता के पास वापिस चली गई थी। इसके बावजूद सिमरजंग उसे घर वापिस लाना चाहता था और परिवार को एक साथ रखना चाहता था। नवप्रीत का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके लौटने के बिल्कुल खिलाफ थे और चाहते थे कि उनका बेटा दूसरी शादी कर ले।
इसी बात पर आज परिवार में बहस हुई, जो हिंसक हो गई। गुस्से में आकर आरोपियों ने सिमरजंग के सिर पर ईंटों से हमला कर दिया। चोटें इतनी गहरी थीं कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी और ससुराल वालों का बुरा हाल है। मृतक के ससुर ने कहा कि उनकी बेटी के साथ हमेशा अनबन रहती थी और उनका दामाद उसे वापिस घर ले जाना चाहता था, लेकिन ससुराल वालों ने कभी इसकी इजाजत नहीं दी।
अजनाला पुलिस स्टेशन चीफ हिमांशु भगत ने बताया कि मृतक के दादा के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और सिमरजंग के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मां की तलाश जारी है। इस घरेलू झगड़े ने एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया है।