गुरदासपुरः रोपड़ रोड पर स्थित गांव हंबोवाल बेट की 20 एकड़ पंचायती जमीन की बोली उस समय सुर्खियों में आ गई जब बोली का मूल्य देखते ही देखते दोगुना हो गया। जानकारी मुताबिक, बीडीपीओ रूपिंदर कौर की देखरेख में 20 एकड़ पंचायती जमीन की बोली लगाई गई थी, जिसे 3 भागों में बांटा गया। सबसे महंगी बोली साढ़े 3 एकड़ के प्लाट की लगी, जिस दौरान दोनों पक्षों में जिद के कारण यह जमीन 1 लाख 14 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बिक गई। इसी तरह जब 10 एकड़ जमीन की पंचायती बोली शुरू हुई तो वह भी 1 लाख रुपये से अधिक में बिक गई, 6.50 एकड़ की बोली भी 1 लाख रुपये से अधिक में ही बिकी।
अधिकारी के कारण माहौल तनावपूर्ण रहा तथा ब्लाक पंचायत विभाग की ओर से पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि बोली के दौरान मामूली कहासुनी हुई, परंतु बोली प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। बीडीपीओ रुपिंदर कौर ने बताया कि गांव हंबोवाल में करीब 24 एकड़ पंचायती जमीन है, जिसमें से 4 एकड़ की बोली पहले हो चुकी थी और आज 20 एकड़ की बोली होनी थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पंचायत ने बोली के माध्यम से करीब 12.68 लाख रुपए एकत्रित किए थे, लेकिन इस बार किसानों ने बोली में उत्साह दिखाया और उससे दोगुनी राशि करीब 25 लाख रुपए एकत्रित किए।
गांव की सरपंच पवनदीप कौर ने बताया कि इस बार पंचायती बोली ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और जितना अधिक राजस्व एकत्रित होगा, उससे हम गांव का विकास करेंगे। उन्होंने पंचायती जमीन खरीदने वाले किसानों से अपील की कि वे खेतों में खड़े किसी भी पेड़ को नुकसान न पहुंचाएं और अगर कोई पेड़ काटता है या नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।