फिरोजपुरः जिला फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के क्षेत्र के अंदर सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना ने ड्रोन पर गोलीबारी कर उसे खदेड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती गांव सवैया राय हिठाड़ के पास आज सुबह 9:30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की।
इस दौरान भारतीय सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए ड्रोन पर गोलियों की बारिश कर दी, जिससे वह ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया। सेना को पहले ही सूचना प्राप्त थी कि पाकिस्तान इस क्षेत्र में ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ कर सकता है, इसलिए भारतीय सेना ने पहले से ही इस गांव में चौकियों पर मोर्चा संभाले रखा था। जैसे ही ड्रोन ने भारत में घुसपैठ की, सेना ने उस पर जोरदार गोलीबारी की। सेना ने इस ड्रोन पर लगभग 250 राउंड फायर किए।