बटालाः महल नंगल गांव में देर शाम पुलिस ने एक खेत में ड्रोन बरादम किया है। पुलिस का संदेह है कि ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में भेजा गया है। तकनीकी खराबी के चलते वह खेत में गिर गया। थाना डेरा बाबा नानक के एसएचओ सतपाल सिंह ने बताया कि महल नंगल के खेत में एक वस्तु देखी गई है।
सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि 2 किसानों ने उक्त जमीन को ठेके पर लिया है और शनिवार शाम लेबर खेतों में स्प्रे कर रही थी। इस दौरान लेबर ने मिट्टी लिपटा हुआ ड्रोन देखा। एसएचओ ने बताया कि ड्रोन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। बीएसएफ व पुलिस के जवानों की तरफ से सर्च किया जा रहा है।