गुरदासपुरः 5 जनवरी की रात गुरदासपुर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चाय चूरी रेस्टोरेंट के मालिक और पूर्व कांग्रेसी सरपंच मनप्रीत सिंह गोली लगने से जख्मी हो गए थे। पुलिस का कहना था कि पूर्व सरपंच ने खुद को गोली मार ली थी। अब इस मामले में बड़ा मोड़ आया है। इलाज के बाद ठीक होने पर रेस्टोरेंट के मालिक और पूर्व कांग्रेसी सरपंच मनप्रीत सिंह ने पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि गोली अचानक उसी समय चली जब वे काउंटर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल रहे थे।
पिस्टल में लॉक था और उन्होंने खुद को गोली नहीं मारी। गौरतलब है कि सोमवार देर रात गुरदासपुर-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चाय चूरी रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा खुद को गोली मार लेने की खबर सामने आई थी। गोली लगने की सूचना मिलने पर डीएसपी सिटी मोहन सिंह व एसएचओ सदर मौके पर पहुंचे और जख्मी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई।
जख्मी मनप्रीत सिंह गांव जीवनवाल बबरी के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं। घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने कहा था कि उन्हें सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में गोली चली है। जब वे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रेस्टोरेंट के मालिक मनप्रीत सिंह के कंधे में गोली लगी थी। उन्हें जख्मी हालत में गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।