गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां-बटाला रोड के मुला सनईया के नज़दीक मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। दोनों की पहचान साहिल मसीह (पुत्र काका मसीह) निवासी वार्ड नंबर 13, डेड़ा रोड, सुदर नगर और जोन मसीह (पुत्र रिंकू मसीह) निवासी वार्ड नंबर 2, फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल पर बटाला से फतेहगढ़ चूड़ियां आ रहे थे।
इस दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने मोटरसाइकिल को साइड टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल सवार ट्रक वाले तरफ गिर पड़े और ट्रक के नीचे आने से दोनों युवक बुरी तरह कुचले गए। साहिल मसीह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जोन मसीह बुरी तरह घायल हो गया। जिसे तुरंत बटाला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया।