होशियापुरः माहिलपुर-गढ़शंकर रोड पर गांव बड्डोआण के पेट्रोल पंप के पास दो ट्रैक्टर-ट्रालियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस भीषण हादसे एक ट्रैक्टर के 2 हिस्से हो गए। मृतक की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी मोतिया के रूप में हुई है।
जबकि हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान इंद्रजीत सिंह निवासी कोट फतूही, होशियारपुर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची थाना माहिलपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।