मोहालीः एक निजी अस्पताल में नर्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। नर्स ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह रोपड़ की रहने वाली थी। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सपना (25) निवासी रोपड़ पिछले कुछ समय से मोहाली के सेक्टर 68 स्थित एक नामी अस्पताल में कार्यरत थी। आज उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। जब सपना अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंची, तो अस्पताल और स्टाफ ने उसे फोन किया, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठाया, तो अस्पताल स्टाफ को शक हुआ। इसके बाद, प्रबंधन ने हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड को भेजा।
गार्ड ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके बाद वह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो सपना फंदे से झूल रही थी। उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया और अस्पताल स्टाफ को भी मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उसका शरीर नीला पड़ गया था। इस दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।