लोगों ने घर खाली करने किए शुरू, सत्संग भवन व सरकारी स्कूल में बनाया शिविर
पठानकोटः पंजाब में लगातार हो रही बारिश के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। कई इलाकों को पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है। अब पठानकोट जिले के नरोट जैमल सिंह क्षेत्र में रावी नदी पर बना बांध अचानक टूट जाने से भारी तबाही मच गई है। सोमवार तड़के करीब 5 बजे बांध टूटने के कारण आसपास के 3 गांव — कोलियान, पम्मन और अन्य ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों को तड़के ही अपने घर खाली करने के आदेश दिए। विशेषकर गुज्जर परिवारों के घर पानी में पूरी तरह डूब गए हैं। 4 लोगों के पानी में फंसे होने की बात की जा रही है, जिनकी तलाश जारी है।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। पानी का बहाव इतना तेज था कि रावी नदी अब सड़क के किनारे समतल हो गई है, जिससे इलाके का संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है।
स्थानीय राधा स्वामी सत्संग भवन और एक स्कूल को अस्थायी राहत शिविर में बदल दिया गया है, जहां प्रभावित लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है और अन्य गांवों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। हालात पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।