लुधियानाः जालंधर के कादेशाह चौक में बारिश के चलते बीते दिन बिजली की तारों में शार्ट सर्किट आग लग गई थी। इस दौरान लोगों में काफी दहशत का माहौल पाया गया। जिसके बाद कुछ राहगीरों ने आग की लपटें देखकर रास्ता ही बदल लिया था। वहीं अब ताजा मामला लुधियाना के सर्राफा बाजार से सामने आया है।
Punjab News: अब सर्राफा बाजार में बिजली की तारों में लगी भीषण आग, देखें वीडियोhttps://t.co/lVbqXzdpJJ#SikandarTeaser #INDvsAUS #PriyankaChopra #Pushpa pic.twitter.com/vIU449lm64
— Encounter India (@Encounter_India) December 28, 2024
जहां शार्ट सर्किट होने के चलते बिजली की तारों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही है। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शार्ट सर्किट के कारण बिजली की पॉवर केबल में आग लग गई। जिसके बाद कुछ ही क्षणों में आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग लगने के दौरान बिजली की तारों से चिंगारियां ऐसे गिर रही थी कि जैसे वहां पर वैल्डिंग का काम हो रहा हो।
आग लगने के दौरान इलाका निवासियों ने तुरंत घटना की सूचना बिजली विभाग को दी और सप्लाई को पीछे से बंद करवाया। गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर शाम 4 बजे तक खबर लिखे जाने के इलाके की बिजली बंद रही। जिसके चलते इलाका निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।