गाड़ी के खुले एयरबैग
नंगल/ संदीप शर्माः नंगल के साथ लगते वन क्षेत्र से जंगली जानवर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे अक्सर सड़क दुर्घटनाएं के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला मौजोवाल से सामने आया है जहां नंगल मौजोवाल रोड पर आ रही एक गाड़ी से अचानक नील गाय टकरा गई। इस घटना के दौरान कार के पीछे आ रहा बाइक चालक भी हादसे का शिकार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में नील गाय की मौत हो गई।
इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा बल की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल मोटरसाइकिल चालक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नंगल ले जाया गया। जहां घायल को प्राथमिक उपचार देकर चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में जहां गाड़ी के एयर बैग खुल गए वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।