होशियारपुरः मोहल्ला कीर्ति नगर के रहने वाला 13 साल का बच्चा पिछली दिनी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसे पुलिस ने सुरक्षित ढूंढ निकाला और बच्चा परिवार को लौटा दिया है। बच्चा अपने ट्यूशन टीचर के साथ शिमला घूमने गया था, परंतु 2 दिन बाद ही बच्चा अपने ट्यूशन टीचर और एक अन्य युवक के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद परिवार ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
जांच में पता चला कि बच्चे को उसके शिक्षक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से साथ ले जाया था। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच करते उस बच्चे को सुरक्षित दार्जिलिंग से बरामद कर परिवार के हवाले कर दिया। डीएसपी सिटी देवदत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस तकनीकी तरीके से मामले की जांच कर रही थी। शिक्षक बच्चे को देश के विभिन्न हिस्सों में अपने साथ लेकर गया था, जिससे यह पता चलता है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था। जिसके बाद शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां उसका 4 दिन का रिमांड मिला है।