बठिंडाः जिले के गांव बहिमण दीवानां में 23 अगस्त को युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पड़ोसी है और दोनों पति-पत्नी है। 23 अगस्त को पुलिस को धान के खेत में बनी मोटर के पास से युवक का शव बरामद किया था।
एसपीडी जसमीत सिंह साहिबाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मृतक युवक गांव की महिला पर गलत नज़र रखता था और वह उससे एक तरफा प्यार करता था। मृतक का दोस्त व पड़ोसी नामदेव की पत्नी पर वह बुरी नजर रखता था। जिससे नाराज़ होकर पत्नी ने सारी घटना पति को बताई। इस दौरान दोनों ने मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची। जिसके बाद उसने मृतक युवक को पास बुलाया और तेज हथियार से हमला कर दिया।
वहीं आरोपी की पत्नी ने चुनरी से युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ने युवक का शव खेतों में फेंक दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। मृतक की पहचान गुरपाल सिंह के रूप में हुई। दोनों पति-पत्नी ने मिलकर एक योजना बनाई और गुरपाल सिंह की हत्या कर उसकी लाश को खेतों में पड़े पानी में फेंक दिया।