लुधियानाः जिले के फिरोजपुर रोड पर महिला के शव को बोरी में डालकर बाइक सवार 2 व्यक्ति फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक महिला की पहचान हो गई है। महाराज नगर नजदीक सर्किट हाउस गली नंबर 2 निवासी रेशमा के रूप में हुई है। आरोपियों को 15 से 20 दिन ही किराये के मकान में रहते हुए है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी घर से बोरी में महिला के शव को लेकर जा रहे है। यह सीसीटीवी वहां की है, जहां आरोपी परिवार किराये के मकान में रह रहा था। मकान के भीतर रहने वाले किराएदार तरुण से बातचीत की गई और उन्होंने बताया कि बोरी में जिस महिला को लेकर गए वह उनके घर की बहू थी।
आरोपियों ने ही महिला का कत्ल करके उसे बोरी में डाला था और वह आम के छिलक कहकर फिरोजपुर रोड पर उसके शव को फेंककर आए थे। व्यक्ति ने बताया कि महिला आरोपियों के साथ वहीं मकान में सास और ससुर के साथ रहती थी। हालांकि उसका पति इस मकान में उनके साथ नहीं रहता था। किराएदारों ने बताया कि अक्सर ही महिला के साथ उसकी सास और ससुर के साथ लड़ाई-झगड़े की आवाजें आती रहती थीं। तरुण ने कहाकि एक दिन परिवार में काफी झगड़ा हुआ था और एक चिट्ठी को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन जब वह झगड़े के दौरान उनके घर में गए और झगड़े को लेकर बात पूछी तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं चिट्ठी को लेकर भी कुछ नहीं कहा।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गुलीबी टी-शर्ट में मौजूद व्यक्ति गली में जाता है। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड वाली नीली टी-शर्ट में व्यक्ति बोरी लेकर खड़ा वहां खड़ा होकर उसका इंतजार करता है। जिसके बाद वह बाइक लेकर आता है और दोनों बाइक पर बोरी रखकर ले जाते है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लड़की की सास, ससुर और एक और व्यक्ति शामिल हैं। इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता के जरिए पुलिस खुलासा कर सकती है।