तरन तारनः जिले तरन तारन के विभिन्न गांवों में अकाली दल से संबंधित नेताओं के घरों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा छापेमारी की गई। इनमें गांव भूरे, गांव शेख, गांव मानो चहल के अलावा गांव डालके में दिन चढ़ते ही छापेमारी की गई। इस छापेमारी में क्या कुछ मिला या यह छापेमारी क्यों की गई, इस बारे में मीडिया से किसी भी अधिकारी या अकाली नेता ने बातचीत नहीं की। गांव डालके के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह गोल्डी के घर एनसीबी की दो गाड़ियां थीं, जिनका नंबर राजस्थान का था।
मिली जानकारी के अनुसार जांच अधिकारियों द्वारा पूरे घर की तलाशी ली गई। पूर्व अकाली सरपंच गुरप्रीत सिंह गोल्डी पिछले लंबे समय से अकाली दल से संबंधित हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बातचीत नहीं की। इसके अलावा, अकाली दल के पूर्व सरपंच ने भी एनसीबी के इस छापे के बारे में कोई भी बातचीत करने से इनकार कर दिया।