अमृतसरः कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यूट्यूब चैनल खोलने की घोषणा कर दी है। इसका नाम उन्होंने नवजोत सिंह Official रखा है। सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आज से वह इस चैनल के माध्यम से सीधे लोगों के सामने अपनी बात रखेंगे। उन्होंने बताया कि इस चैनल पर क्रिकेट, स्वास्थ्य, कॉमेडी, मोटिवेशन, लाइफस्टाइल सहित कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति से उन्होंने एक रुपए भी अपने घर नहीं लाया है। अपनी जिंदगी की पूरी कमाई वे अपने हक और ईमानदारी से कमाते हैं और कमाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पहले मैं क्रिकेट खेला, फिर कमेंट्री की, उसके बाद कॉमेडी शो किए, और इसी वजह से आज मैं यहां हूं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी राजनीति में सक्रिय हैं और रहती भी रहेंगी। लेकिन सिद्धू ने अपनी राजनीति छोड़ने के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पूरा विश्व मेरा परिवार है, सभी मानव जाति मेरे भाई हैं, खुशियां फैलाना और भलाई करना मेरा धर्म है।
इस जगह का नाम नवजोत सिंह ऑफिशियल है। मेरे जीवन के पहलू हैं, एक इंद्रधनुष है, मैं इसे अपने यूट्यूब चैनल- नवजोत सिंह ऑफिशियल पर साझा करूंगा। उन्होंने कहा कि ये ऐसी जगह होगी, जिसमें मैं राजनीति से प्रेरित कोई भी चीज नहीं करूंगा, सिर्फ अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजें इस पर डालूंगा। लाखों लोगों ने तो सिर्फ मैसेज किया कि मैंने वजन कैसे कम किया। सिद्धू की बेटी राबिया ने पिता को बीच में रोका और बताया कि उनके पिता कपड़ों के कलर अभी अच्छे सलेक्ट करते हैं। पिता कपड़ों को सलेक्ट करने में करीब तीन घंटे से ज्यादा का समय लगाते हैं। ऐसे में हम कई ऐसे चीजें अपने चैनल पर रखेंगे, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिलेगा।