अमृतसर: 2027 के चुनाव से पहले सिद्धू जोड़ा राजनीति में फिर से सक्रिय होता दिख रहा है, जिसके चलते बार-बार वे मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच कर राजनीति में आने की सक्रियता के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पहले नवजोत कौर सिद्धू का मीडिया में बयान आया था कि वे बीमारी से स्वस्थ होकर फिर से राजनीति में आएंगी और अब नवजोत सिंह सिद्धू ने भी स्पष्ट शब्दों में अपनी वापसी की बात कही है।
उन्होंने बताया कि राजनीति मेरा मिशन है और पंजाब मेरा इश्क है। पंजाब से इश्क करने, अगर मुझे वापस राजनीति में आना पड़े तो मैं तैयार हूं और पूरी तरह तैयार खड़ा हूं। क्योंकि पंजाब को माफिया चला रहा है, सरकारों का पंजाब के लिए कोई विजन नहीं है। इसलिए मेरा मकसद लोगों की सेवा करना है और मैं इसे करते रहूंगा।