सुल्तानपुरः कपूरथला पुलिस ने देर रात रेलवे कोच फैक्ट्री के पास हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले को 12 घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि करण ने बताया कि उसके पिता सूरज का किसी अज्ञात व्यक्तियों ने कत्ल कर दिया। बेटे की शिकायत के अनुसार अज्ञात हमलावारों ने सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया था। वहीं पुलिस ने कहा बेटे की शिकायत पर कत्ल का मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन बेटे के बयान कहीं भी लोगों से पूछताछ के दौरान मिल नहीं रहे थे।
जिसके बाद पुलिस टीम को शक हुआ और पुलिस ने इस मामले में की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक के बेटे समेत 4 हमलावरों को तेजधार हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गौरव तुरा ने बताया कि इस हत्या की साजिश संपत्ति के मामले को लेकर मृतक के बेटे ने ही रची थी। पुलिस ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने के लिए उसने अपने 3 परिचितों को 4 लाख रुपए का लालच दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में करण ने बताया कि उसे लगता था कि पिता ने उसे प्रॉपर्टी से बेदखल कर देना है। पुलिस ने कहा कि करण चाहता था कि प्रॉपर्टी को गहने रखकर कोई बिजनेस शुरू करें, लेकिन पिता उसकी बात से सहमत नहीं थे। जिसके बाद करण ने पिता को मारने की साजिश रची। वहीं करण ने दोस्त तरसेम लाल, मगंत राम और हरजिंदर सिंह की सहायता लेकर पिता का कत्ल करवा दिया। पुलिस ने बताया कि हरजिंदर सिंह बाइक चला रहा था और मगंत राम और तरसेम ने तेजधार दातर से वार करके सूरज कुमार का कत्ल कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से 2 दातर और बाइक बरामद कर लिया गया है।