फगवाड़ाः नगर-निगम ठेकेदार पर पुरानी लाइटें लगाने के आरोप लगे है। आरोप आम आदमी पार्टी के वर्कर ने लगाए है। आप वर्कर विजय कुमार वासी बसंत नगर ने प्रेसवार्ता में बताया कि निगम में एक ठेकेदार को स्ट्रीट लाइट लगाने का ठेका दिया गया था। 6 महीने का 25 से 30 लाख रुपए का टेंडर पास हुआ था। जिसमें ठेकेदार की ओर से पूरे शहर में पुरानी लाइटें लगा दी गई है। आरोप लगाए है कि ठेकेदार की ओर से जंग लगी पुरानी लाइटें लगाई जा रही है। यह सारा मामला नगर निगम कमिश्नर के ध्यान में लाया गया, लेकिन कमिश्नर की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
इस संबंध में जब नगर निगम कमिश्नर अर्चना गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि विजय कुमार ने सारा मामला उनके ध्यान में लाया था। उन्होंने विजय कुमार को मौका दिखाने को कहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक मौका नहीं दिखाया। मौका देखने के बाद ही जांच की जाएगी। अगर इस दौरान कमी पाई जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।