कपूरथलाः नगर निगम कपूरथला ने आज धक्का कॉलोनी के नजदीक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध कब्जे हटाए गए। नगर निगम के सचिव सुशांत भाटिया ने बताया कि इस अभियान के तहत लगभग 8 घरों को जेसीबी मशीन की मदद से गिराया गया है। इस दौरान जिन व्यक्तियों के पास स्टे था, उन्हें छोड़ दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए जिला SSP गौरव तूरा ने बताया कि इस कार्रवाई उन लोगों के भी घर गिराए गए हैं, जिनके खिलाफ नशा बेचने के मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है और किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।