कपूरथलाः संसद में स्थायी समितियों के गठन के दौरान राज्यसभा सदस्य (सांसद) संत बलबीर सिंह सींचेवाल को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज समिति का सदस्य बनाया गया है। इस समिति में कुल 31 सदस्य हैं, जिनमें से 10 सदस्य राज्यसभा से और 21 सदस्य लोकसभा से हैं। इस समिति के अध्यक्ष उल्का श्री सप्तगिरि शंकर हैं।
गौरतलब है कि संसद में गठित इन समितियों में दौरे कार्यक्रमों के जरिये जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर संसद के दोनों सदनों में पेश की जाएगी। इसके आधार पर सरकार द्वारा नए कानून बनाए जाते हैं और फंड जारी किए जाते हैं। इस समिति की पहली बैठक 16 अक्टूबर 2024 को होगी।