बठिंडाः सांसद हरसिमरत कौर बादल आज बठिंडा पहुंची। जहां उन्होंने डॉक्टर बीआर अंबेडकर जी के जन्मदिन पर लोगों को शुभकामनाएं दी और बठिंडा की कचहरी के पास बने डॉक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पित की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा दबे-कुचले लोगों को बराबर का हक दिया, जिसके चलते वह हमेशा याद रहेंगे और लोगों के दिलों में बसते रहेंगे।
वहीं उन्होंने विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ दर्ज की एफआईआर पर भी प्रतिक्रिया दी। हरसिमरत कौर बादल ने कहाकि विपक्षी ने हमेशा लोगों के हक में अपनी आवाज उठाई है। लेकिन जो बाजवा पर केस दर्ज हुआ है वह ठीक नहीं है। पंजाब सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।