गुरदासपुरः थाना काहनूवन के गांव सत्थियाली में मंगलवार रात लगभग 11 बजे एक ट्रैवल एजेंट के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन परिवार और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
परिवार के सदस्य, गांव वालों और सरपंच ने बताया कि रात करीब 11 बजे 3 युवक जो मोटरसाइकिल पर सवार थे और जिनका चेहरा ढका हुआ था। आरोपियों ने सूरज मसीह पुत्र मनोहर मसीह जो ट्रैवल एजेंट का काम करता है के घर के गेट और घर की ऊपरी मंजिल पर बनी रसोई पर फायर किए। एक गोली गेट पर लगी और एक शीशे पर लगी है, जबकि तीन बिना चली हुई गोलियां भी मौके से बरामद हुई हैं। इस दौरान सूरज मसीह घर में नहीं था।
उसकी पत्नी शिवानी ने बताया कि रात 11 बजे वह अपनी छोटी बच्ची और कुछ परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही थी कि अचानक गोली चलने की आवाज़ आई। बाहर निकलकर उसने देखा कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनका चेहरा ढका हुआ था। इसके बाद वे युवक मौके से फरार हो गए। शिवानी ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हो सकता है कि ट्रैवल एजेंट और इमिग्रेशन का काम होने के कारण सूरज से किसी की कोई रंजिश हो।
मौके पर गांव के सरपंच बिक्रम सिंह और प्रतिष्ठित व्यक्ति रमेश कुमार ने बताया कि युवक आशीष और उनके साथी अपनी कार से हमलावरों के पीछे भी गए, लेकिन हमलावर फरार हो गए। पीछा कर रहे युवाओं ने बताया कि जब वे हमलावरों का पीछा कर रहे थे तो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर भी दो गोलियां चलाईं, जिसके बाद वे वापस गांव लौट आए।